अल्मोड़ा – एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा के निर्देशों के तहत, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) अल्मोड़ा द्वारा नगर के स्पा सेन्टरों, पार्लरों, होटल, ढाबों आदि में औचक चेकिंग/छापेमारी अभियान चलाया गया। यह अभियान अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह और सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी AHTU जानकी भण्डारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने संचालित किया।
चेकिंग के दौरान स्पा/पार्लर सेंटर में कार्यरत कर्मचारियों के सत्यापन की जांच की गई और संचालकों को सख्त हिदायत दी गई कि यदि किसी प्रकार की अनियमितता या अनैतिक कार्य में संलिप्तता पाई जाती है, तो उस पर कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी
इस छापेमारी अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई। चेकिंग अभियान जारी रहेगा ताकि स्पा/पार्लर सेंटरों में किसी प्रकार की अव्यवस्था या अनैतिक गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।