अल्मोड़ा नगर क्षेत्र के झिझाड़, कर्नाटक खोला और पांडे खोला में पुलिस टीम ने स्थानीय पार्षदों के साथ संयुक्त गश्त कर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का संदेश दिया। इस गश्त में प्रभारी निरीक्षक योगेश चंद्र उपाध्याय, उप निरीक्षक अवतार सिंह रंधावा, खुशाल राम, गोविंद जोशी, कैलाश काला सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। स्थानीय पार्षद अमित साह मोनू, अभिषेक जोशी और ज्योति साह भी इस अभियान में मौजूद रहे।
पार्षद अमित साह मोनू ने बताया कि हाल ही में स्थानीय नागरिकों ने अवांछित गतिविधियों और नशाखोरी की शिकायतें दी थीं, जिससे लोग असुरक्षित महसूस कर रहे थे। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस टीम और पार्षदों ने इन क्षेत्रों में गश्त की और स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि मित्र पुलिस सदैव जनता के साथ है।
गश्त के दौरान पुलिस टीम ने सार्वजनिक स्थलों पर बैठने वाले संदिग्ध लोगों पर नजर रखी और नागरिकों को किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने का आग्रह किया। पार्षद अमित साह मोनू ने कहा कि नगर क्षेत्र में अवांछित गतिविधियां और नशाखोरी किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए समय-समय पर पुलिस प्रशासन के सहयोग से गश्त और औचक निरीक्षण किए जाएंगे।
इस पहल के लिए स्थानीय निवासियों ने पार्षदों और पुलिस प्रशासन की सराहना की और इसे नगर की सुरक्षा के लिए एक सकारात्मक कदम बताया।