अल्मोड़ा – नगर क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति तथा पाईप लाइनों में हो रहे लीकेज के मुद्दे को लेकर आज नगर निगम, अल्मोड़ा कार्यालय में अजय वर्मा द्वारा अधिशासी अभियन्ता, उत्तराखण्ड जल संस्थान, अल्मोड़ा के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक के दौरान नगर की वर्तमान जलापूर्ति व्यवस्था पर गंभीर चर्चा की गई।
अजय वर्मा ने अधिशासी अभियन्ता को अवगत कराया कि नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों से नियमित जलापूर्ति न होने की शिकायतें आम जनता द्वारा लगातार की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जल वितरण प्रणाली को इस प्रकार व्यवस्थित किया जाए कि समस्त क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति नियमित व समान रूप से सुनिश्चित की जा सके।
बैठक में आगामी मानसून सीज़न को लेकर भी चर्चा हुई। अजय वर्मा ने बताया कि मानसून के दौरान कोसी नदी में शिल्ट (गाद) आने से जलापूर्ति बाधित होती है, जिससे नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या से निपटने के लिए उन्होंने पूर्व तैयारियों पर ज़ोर दिया ताकि वर्षा ऋतु में जलापूर्ति में कोई रुकावट न आए।
इसके अलावा नगर में कई स्थानों पर पुरानी पाइप लाइनों में लीकेज के कारण हो रहे जल रिसाव की भी समस्या उठाई गई। उन्होंने जल संस्थान को निर्देशित किया कि ऐसे सभी स्थानों की पहचान कर समयबद्ध तरीके से आवश्यक मरम्मत या प्रतिस्थापन किया जाए, ताकि पेयजल व्यवस्था बेहतर हो सके।
इस बैठक को नगर की जल व्यवस्था सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। नागरिकों ने इस पहल का स्वागत करते हुए शीघ्र समाधान की अपेक्षा जताई है।