अल्मोड़ा। जिलाधिकारी कार्यालय में अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मुख्यमंत्री की घोषणा और शिलान्यास के अनुरूप नवीन कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ताओं के लिए शीघ्र बार भवन निर्माण कराने की मांग की। साथ ही निर्माण कार्य पूर्ण होने तक प्रथम तल के प्रांगण में अस्थायी बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने का अनुरोध भी किया।
ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने बताया कि उत्तराखण्ड शासन द्वारा 371 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति के पश्चात 30 नवंबर 2023 को मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास किया गया था, लेकिन डेढ़ वर्ष बीतने के बावजूद कार्य आरंभ नहीं हो सका है। उन्होंने मंदिर के बगल में खाली भूखंड पर शीघ्र निर्माण शुरू कराने की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ अधिवक्ता केवल सती, कुंदन सिंह भण्डारी, दीवान सिंह लटवाल, नवीन जोशी, बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष कवीन्द्र पन्त, महिला उपाध्यक्ष भावना जोशी आदि शामिल रहे।