अल्मोड़ा – चांदनी खान ने सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से एक प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें अल्मोड़ा नगर के एनटीडी क्षेत्र से बाजार तक सिटी बस संचालन की मांग की गई थी। उन्होंने इस क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों की सुविधा को देखते हुए परिवहन विभाग से इस दिशा में कार्रवाई करने का अनुरोध किया था। इस पत्र के बाद, सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण, अल्मोड़ा की बैठक में इस विषय पर विचार-विमर्श किया गया और सदस्यों ने सुझाव दिया कि सिटी बस संचालन को एनटीडी-मकेडी- धारानौला-कर्बला- लक्ष्मेश्वर से जिला न्यायालय-विकास भवन-न्यू कलैक्ट्रेट मार्ग पर भी किया जाए।
इस पर, अध्यक्ष, सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण, अल्मोड़ा ने निर्देश दिया कि उक्त मार्ग का सर्वेक्षण किया जाए और सिटी बस संचालन पर एक विस्तृत आख्या आगामी बैठक में प्रस्तुत की जाए। बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रशासन, पुलिस और संबंधित मार्ग निर्माण संस्था के अधिकारियों के साथ संयुक्त सर्वेक्षण किया जाएगा, ताकि सिटी बस संचालन के विषय में आगे की कार्यवाही की जा सके।
एनटीडी क्षेत्र से बाजार तक सिटी बस चलाने की आवश्यकता को लेकर, प्रार्थना पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि इस क्षेत्र में एसएसबी का सेंटर, मृग विहार, चितई मंदिर और कसार देवी मंदिर जैसे प्रमुख स्थल हैं, जिनकी वजह से पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों का आना-जाना नियमित रहता है। इसके अतिरिक्त, यहां के बच्चे, महिलाएं और बुजुर्गों को शिक्षा, चिकित्सा सेवा और अन्य कार्यों के लिए 4-5 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है, जो उनके लिए कठिनाई पैदा करता है। इस कारण, एनटीडी से बाजार तक सिटी बस चलाना अत्यंत आवश्यक है।
सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से चांदनी खान द्वारा की गई इस प्रार्थना पर परिवहन विभाग ने शीघ्र सिटी बस चलाने का आश्वासन दिया है।