बागेश्वर – कौसानी स्थित बुरांश रिजॉर्ट में तीन दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें लाइटरूम और फोटोशॉप वर्कशॉप का शानदार शुभारंभ हुआ। यह कार्यशाला जयपुर के प्रसिद्ध फोटोग्राफर उमेश गोगना के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। उमेश गोगना एस्ट्रो फोटोग्राफी और फोटो प्रोसेसिंग में माहिर हैं और सोनी के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। कार्यशाला में देशभर से आए कुल 12 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
कार्यशाला का उद्देश्य उन फोटोग्राफरों को नई तकनीकों से अवगत कराना है, जो फोटोग्राफी तो करते हैं, लेकिन सही प्रक्रिया और तकनीकी जानकारी की कमी के कारण अपने काम को पूरी तरह से पेश नहीं कर पाते। रिसोर्ट के अध्यक्ष थ्रीश कपूर ने बताया कि इस कार्यशाला में केवल 12 सीटें ही उपलब्ध कराई गई हैं ताकि हर प्रतिभागी को अधिक से अधिक ध्यान और मार्गदर्शन मिल सके।
पहले दिन लाइटरूम के बेसिक टूल्स और तकनीकी बारीकियों को समझाया गया। उमेश गोगना ने बताया कि अगले दो दिनों में एडवांस तकनीकी और फोटोशॉप के उपयोग पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। कार्यशाला में प्रतिभागियों को यह सिखाया जाएगा कि फोटोग्राफी के बाद तस्वीरों को सही तरीके से प्रोसेस कर पेश किया जाए। यह कार्यशाला फोटोग्राफरों को अपनी कला में सुधार करने और उसे पेशेवर स्तर पर प्रस्तुत करने के लिए आवश्यक ज्ञान प्रदान करेगी।
उमेश गोगना का मानना है कि सही तकनीकी ज्ञान और प्रोसेसिंग के साथ, हर फोटोग्राफर अपनी फोटोग्राफी को एक नया मुकाम दे सकता है।