अल्मोड़ा में पुलिस और प्रशासन के उस समय हाथ-पांव फूल गए जब छात्रसंघ अध्यक्ष के प्रत्याशी दीपक लोहनी ने आत्मदाह का प्रयास करते हुए अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी।
छात्र नेताओं में आक्रोश पनप उठा। आनन-फानन में छात्रनेता दीपक लोहनी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बताया जा रहा है कि वह 16 से 20 प्रतिशत तक झुलस गया है। खबरों की मानें तो जब छात्रनेता द्वारा आत्मदाह का प्रयास किया जा रहा था, तब मौके पर छात्रनेताओं द्वारा छात्रसंघ चुनाव बहाल कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था।
लेकिन एकाएक उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब दीपक लोहनी ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास कर लिया। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं, हांलाकि बताया जा रहा है कि एकाएक इस प्रकार की घटना हो जायेगी इसकी जानकारी किसी के पास नहीं थी। बता दें कि अल्मोड़ा में बीते 2 सालों से टाइगर ग्रुप ने एसएसजे कैंपस के परिसर अल्मोड़ा के अध्यक्ष पद पर कब्जा किया है। झुलसा छात्र टाइगर ग्रुप से ही अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी है। वहीं पुलिस मामले में फिलहाल बोलने से बच रही है।
छात्रसंघ चुनाव तिथि घोषित करने की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन हुआ तेज होता नजर आ रहा है। इसी को लेकर अल्मोड़ा में छात्र संघ चुनाव तिथि घोषित नहीं होने से आक्रोशित छात्रों का सोमवार को चौघानपाटा में हुजुम उमड़ पड़ा।
इस हो हल्ले के बीच छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल धामी और टाइगर ग्रुप से अध्यक्ष पद के दावेदार दीपक लोहनी ने पुलिस व प्रशासन के भारी बल के सामने ही ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। राहुल को लोगों और पुलिस ने पकड़ लिया लेकिन इस घटना में दीपक झुलस गया।
अचानक हुई इस घटना से हड़कंप मच गया इसके बाद घंटों तक छात्रों का हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। छात्रों के उग्र प्रदर्शन के आगे पुलिस और प्रशासन की टीम बेबस नजर आई। यहां तक की आत्मदाह के प्रयास करने वाले छात्र नेताओं को रोकने में पुलिस पूरी तरह असफल रही। जिसका नजीता रहा कि छात्रसंघ दावेदार काफी हद तक जल गया।
जिसका बाद में जिला चिकित्सालय में उपचार किया गया। यहा उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
मालूम हो लंबे समय से छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग को लेकर छात्र नेता आंदोलनरत हैं। जबकि शनिवार को एनएसयूआइ से अध्यक्ष पद के दावेदार अमित बिष्ट ने शीघ्र चुनाव तिथि घोषित नहीं होने पर सोमवार को गांधी पार्क में महात्मा गांधी की मूर्ति के समीप आत्मदाह की चेतावनी दी थी। चेतावनी के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया था। पुलिस लगातार उसे ट्रेक कर उस पर नजर रखे थी।
सोमवार को सुबह से ही चौघानपाटा में पुलिस के आलाधिकारी और भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा। दोपहर 12 बजे से पहले ही विभिन्न संगठनों से जुड़े छात्र नेता चौघानपाटा में एकत्र होने लगे। लेकिन मौजूद अधिकारी छात्रों का रूख नहीं भांप सके। प्रशाासन और पुलिस के सामने ही दीपक ने छात्रों ने अपने पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। जिससे वहां अफरा तफरी मच गई।
घटना के बाद पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए आनन-फानन में छात्रनेता दीपक लोहनी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बताया जा रहा है कि वह 16 से 20 प्रतिशत तक झुलस गया है। घटना के बाद की छात्र नेता पुराने छात्रसंघ पदाधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और झुलसे छात्र दीपक के हाल चाल जाना।