अल्मोड़ा:
हिंदू सेवा समिति द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया, जो सिद्धि नौला पलटन बाजार से प्रारंभ होकर मां नंदा देवी मंदिर परिसर तक संपन्न हुई। यह शोभा यात्रा पिछले 10 वर्षों से लगातार आयोजित की जा रही है, जिसमें विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक संगठनों का सहयोग प्राप्त होता है।
यात्रा में हिंदू सेवा समिति के सदस्य, महिलाओं के सांस्कृतिक दल और छोटे-छोटे बच्चों ने पारंपरिक कुमाऊनी परिधानों में भाग लिया, जिससे पूरी यात्रा का वातावरण सांस्कृतिक रंगों से भर गया। यात्रा के दौरान कुमाऊनी छोलिया, सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्प्रिंग डेल स्कूल के बच्चों के सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
हिंदू सेवा समिति के अध्यक्ष अजीत कार्की, सचिव कमल साह, कोषाध्यक्ष नीरज बोरा, संस्थापक सुशील साह, उपाध्यक्ष किशन लाल और मनोज वर्मा ने इस अवसर पर क्षेत्रवासियों को नव संवत्सर की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
इस भव्य आयोजन में व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय वर्मा, सचिव वकुल साह, मुकुल जोशी, कार्यकारी अध्यक्ष संजय अग्रवाल, रेडक्रॉस के अध्यक्ष आशीष वर्मा, पार्षद भैरव गोस्वामी, वैभव पांडेय, गुंजन चम्याल, दीपक कुमार, कमलेश मेर, दर्शन रावत, प्रधान संगठन से धीरज गैलाकोटी, गोपाल तिवारी, राजेंद्र बिष्ट, कमल अधिकारी, हरीश कनवाल, ललित खोलिया, मोहन सिंह बिष्ट, आशु, सुमित कुमार, आशीष कुमार, बलवंत राणा, पवन साह, ललित मिश्रा, रवि चौहान, तारु जोशी, पुरन रौतेला, गीता मेहरा, विमला बोरा, गंगा पांडे, कीर्ति साह, सारिका साह, संजय वर्मा, अमित साह, सचिन साह, निर्मल रावत, ललित सतवालबिन्नी, वैष्णव, यशवंत पवार, रक्षित कार्की, प्रीतेश पांडे, दीपक साह, सूरज वाणी, नीरज डंगवाल, इशू गोस्वामी, संजय मैहरा, राकेश साह, अमन नजोंन, शरद अग्रवाल, मारुत साह, व्योम धनिक, मुकुल जोशी, सुमित वर्मा, विवेक वर्मा, हरीश बिष्ट आदि जन उपस्थित रहे।
यह शोभा यात्रा न केवल धार्मिक बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक एकता का प्रतीक रही, जिसमें क्षेत्र के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नव संवत्सर के इस अवसर को खास बनाया।