अल्मोड़ा – आगामी 23 नवम्बर, शनिवार को नगर के लक्ष्मेश्वर स्थित प्राचीन खूँटकूनी भैरव मन्दिर में भैरवाष्टमी के अवसर पर विशेष पूजा और महाभण्डारे का आयोजन किया जाएगा। मन्दिर समिति की बैठक में इस आयोजन की तैयारियों पर चर्चा की गई और इसकी भव्यता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न समितियाँ गठित की गईं।
मन्दिर समिति के अध्यक्ष हेम चन्द्र जोशी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि भैरवाष्टमी के दिन प्रातः 6 बजे से पं. विनोद चन्द्र पाण्डेय और पं. राजेन्द्र पन्त के नेतृत्व में भैरव नाथ का विशेष पूजन किया जाएगा। इसके बाद प्रातः 11 बजे से महाभण्डारे की शुरुआत होगी, जो सायं 6 बजे तक चलेगा।
मन्दिर समिति के संयोजक त्रिलोचन जोशी ने बताया कि मंदिर परिसर की सफाई और सजावट का कार्य 22 नवम्बर तक पूरा कर लिया जाएगा, ताकि महाभण्डारे की तैयारियाँ सुचारू रूप से शुरू की जा सकें। उन्होंने सभी भक्तों से अपील की कि जो भी इस महाभण्डारे में खाद्य सामग्री से सहयोग देना चाहते हैं, वे 21 नवम्बर तक समिति के संयोजक त्रिलोचन जोशी और अध्यक्ष हेम चन्द्र जोशी से संपर्क कर सकते हैं।
बैठक में मन्दिर समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद थे, जिनमें निर्वतमान सभासद अमित साह मोनू, भूपेन्द्र जोशी, सुनील कर्नाटक, रमेश चन्द्र जोशी, दिनेश चन्द्र पाण्डेय, नमित जोशी, विनय पाण्डेय, वीरेन्द्र जीना, हेमन्त पाण्डेय, दीवान बिष्ट आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।
समिति ने क्षेत्रवासियों और नगरवासियों से भैरवाष्टमी के इस महा आयोजन को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की।