भैसियाछाना (अल्मोड़ा)। तक्षशिला पब्लिक स्कूल बाढेछीना में आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग के तत्वावधान में एक भव्य ब्लॉक स्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ गणेश उपाध्याय के निर्देशानुसार किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 7:45 बजे भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ हुआ। इसके बाद प्रशिक्षित योग शिक्षकों द्वारा कॉमन योग प्रोटोकॉल के अंतर्गत विभिन्न योगासनों एवं प्राणायाम का सामूहिक अभ्यास कराया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रवि रौतेला ने योग को भारतीय संस्कृति की अमूल्य देन बताया और युवाओं को इसे जीवनशैली का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी। खण्ड विकास अधिकारी ललित कुमार, बीजेपी जिला महामंत्री धर्मेन्द्र बिष्ट, नगर मंडल अध्यक्ष विनीत बिष्ट, पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरीश बनौला सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने योग एवं आयुर्वेद के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में तहसील व ब्लॉक कार्यालय, विभिन्न विभागों के कार्मिकों, स्थानीय नागरिकों, शिक्षकों व छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। नोडल चिकित्साधिकारी डॉ मुकेश मोल्फा ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन डॉ हरीश धर्मशक्तू ने किया।
डॉ गणेश उपाध्याय ने बताया कि आगामी 21 जून को विश्व योग दिवस को भव्य रूप से मनाने की तैयारियाँ की जा रही हैं। कार्यक्रम में आयुष विभाग के अधिकारियों समेत लगभग 500 लोगों ने सहभागिता की।