अल्मोड़ा: एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा के निर्देशों के तहत जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम और नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस संदर्भ में, अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा हरबन्स सिंह और सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में द्वाराहाट पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की है।
31 मार्च 2025 की रात को, थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने नायल गांव को जाने वाले कच्चे रास्ते पर झूला पुल से 50 मीटर पहले चेकिंग के दौरान एक आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम गोपाल राम (उम्र लगभग 46 वर्ष) पुत्र धनी राम है, जो ग्राम नायल, पोस्ट नौलाकोट, द्वाराहाट, जनपद अल्मोड़ा का निवासी है।
पुलिस ने आरोपी के पास से 2 बोतल अंग्रेजी शराब (ब्लेंडर प्राइड मार्का) और 12 बोतल देशी मसालेदार शराब (गुलाब माल्टा मार्का) अवैध रूप से बरामद की। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर थाना द्वाराहाट में आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गई।
इस कार्रवाई में द्वाराहाट पुलिस टीम के सदस्य रहे उपनिरीक्षक हरविन्दर कुमार, प्रभारी चौकी बग्वालीपोखर थाना द्वाराहाट, हेड कांस्टेबल चन्द्र प्रकाश, कांस्टेबल नन्दकिशोर भट्ट मौजूद रहे।
एसएसपी अल्मोड़ा ने बताया कि जनपद में मादक पदार्थों और अवैध शराब की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को ऐसे मामलों में सतर्क रहने और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है।