अल्मोड़ा – खेल महाकुम्भ के तहत विभिन्न खेलों जैसे कबड्डी, बॉलिवॉल, फुटबॉल और बैडमिंटन में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के लिए 07 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि बबीता भाकुनी, ब्लॉक प्रमुख हवालबाग और खण्ड विकास अधिकारी सुंदर सिंह दरयाल के करकमलों द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण शिविर में विकाखण्ड धौलादेवी, हवालबाग, द्वाराहाट, ताडीखेत, भैसियाछाना, स्याल्दे, और चैखुटिया के खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। इन खिलाड़ियों का पंजीकरण सूचना बनने तक किया गया।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी संदीप वर्मा, साहयक नोडल अशोक कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विकासखण्ड धौलादेवी, खेल प्रशिक्षक मनमोहन, जगदीश, सूरज, मनोज, शिवराम, कमलाकान्त, पीआरडी स्वयंसेवक, चिकित्सा विभाग और खेल विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।