पिथौरागढ़-दिनांक 9 अप्रैल को यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ऋषेन्द्र महर उनकी धर्मपत्नी मोनिका महर द्वारा अपनी बिटिया त्रिशिका महर के दूसरे जन्म दिवस पर पुनः पूर्व वर्ष की ही भांति रक्त दान किया।उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी के प्रथम जन्म दिवस से ही यह प्रण ले लिया था कि वो बेटी के हर जन्म दिवस पर रक्त दान करेंगे।ऋषेन्द्र महर ने बताया कि उनके परिवार द्वारा इस मुहीम को चलाने का मुख्य उद्देश्य यह है की आज के दौर में सीमांत जिले में आए दिन प्रसव पीड़ित महिलाओं और बिटियाओं और सड़क एक्सीडेंट्स या अन्य हादसों में गंभीर रूप से घायल लोगो को रक्त की कमी के कारण गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है,जो इमर्जेंसी के वक्त पीड़ित परिवार को अत्याधिक परेशान करता है।इसीलिए अगर हम लोग अपने अपने परिवार की छोटी छोटी खुशियों के अवसरों को इस तरह से सकारात्मक रूप में बनाएंगे तो इसका फायदा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी जरूरत मंद को मिलेगा और कभी भी किसी पीड़ित को खून की कमी के चलते अपनी जान नही गंवानी पड़ेगी।अगर हम लोग यूं ही सकारात्मक माहौल बनाकर अपनी आने वाली पीढ़ी को सीख देंगे तो शायद आने वाला समय हमारे बच्चों के लिए फायदेमंद भी होगा और उनको सामाजिकता का बोध भी कराएगा।उन्होंने क्षेत्र के सभी संभ्रांत जन मानस से भी अनुरोध किया है कि अगर हम सभी मिलकर अपनी खुशी भरे पलो को सकारात्मक रूप से मनाएंगे तो पिथौरागढ़ के लोगो को इसका फायदा मिलेगा।