युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज जिला अध्यक्ष निर्मल रावत के नेतृत्व में अल्मोड़ा के शिखर तिराहे के पास एकत्रित होकर देश प्रदेश में बढ़ रही पेट्रोल डीजल की कीमतों के विरोध में अनूठा प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री  मोदी के एक प्रतिमूर्ति बने युवक को बल्लेबाजी करते दिखाते हुए ये संदेश दिया कि उनके राज में पेट्रोल डीजल की कीमतें 100 के नजदीक आ गई है, जिसे रोकने में मोदी जी नाकाम साबित हुए हैं, और जल्द ही ये कीमतें 100 पार कर जाएंगी। साथ ही कार्यकर्ताओं ने अपनी बाइक स्कूटी उनके सामने लिटा कर यह संदेश दिया कि आम आदमी अपने वाहनों के साथ पेट्रोल डीजल की कीमतों के सामने आत्मसमर्पण कर चुका है। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष निर्मल रावत ने कहा कि मोदीराज में आम आदमी की जरूरत की हर चीज महंगी हो चुकी हैं और आसमान छू रही है, जिस को रोकने में मोदी जी की नीतियां विफल हो रही है, कोरोना महामारी के इस संकट के दौर में ये बढ़ी कीमतें जनता के लिए गलघोंटू साबित हो रही है, पर मोदी सरकार इस ओर कोई पहल अभी तक नहीं कर पाई है, उनके राज में आम जीवन दूभर होता जा रहा है। प्रदर्शन में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष निर्मल रावत, जिला महासचिव संजीव कर्म्याल, विधानसभा अध्यक्ष ललित सतवाल, ब्लॉक अध्यक्ष आशीष कुमार, युवा कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विपुल कार्की, छात्र संघ महासचिव नवीन कनवाल, विजय कनवाल, गिरीश, पंकज ऐरी, पंकज कनवाल, भरत मेहरा, भानु सिंह बिष्ट, शुभम कनवाल, रक्षित साह, प्रबल रौतेला, धीरज मर्तोलिया, भास्कर कनवाल आदि मौजूद रहें।