अल्मोड़ा-जेल रोड में अविलम्ब सुधारीकरण एवं डामरीकरण करने की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता वैभव पाण्डेय के नेतृत्व में यूथ कार्यकर्ताओं ने आज लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता को ज्ञापन सौंपा,ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि विगत पांच माह से क्षतिग्रस्त पड़ी जेल रोड में अभी तक सुधारीकरण एवं डामरीकरण ना होने से जनता को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।लगभग पांच माह पूर्व पेयजल लाईन डालने के लिए सम्बन्धित विभाग ने नारायण तेवाड़ी देवाल से सांई मन्दिर तक की रोड खोद डाली,पेयजल लाईन पड़ने के आज चार माह बाद भी इस सड़क का ना तो सुधारीकरण किया गया और ना ही इसमें डामरीकरण का कार्य हुआ।इसमें स्पष्ट तौर पर सम्बंधित विभाग और लोक निर्माण विभाग की लापरवाही प्रतीत होती है।कहा गया कि अल्मोड़ा की यह मुख्य सड़क आज रोखड़ बनकर रह गयी है जिसमें कंकड़,पत्थर और मिट्टी के अलावा कुछ नहीं है।कितने दोपहिया वाहन चालक इसमें रपटकर चोटिल हो चुके है और सड़क से उठते धूल के गुबार जहां एक ओर लोगों के स्वास्थ पर विपरीत प्रभाव डाल रहे हैं वहीं सड़क की धूल और बारिश होने पर सड़क की गन्दगी लोगों के मकानों में जा रही है।पूर्वी पोखरखाली, दरबारी नगर,एन टी डी,शैल,घुरसों,बल्टा,कसारदेवी सहित दर्जनों गावों के सैकड़ो लोग इस सड़क से गुजरते हैं।ऐसे में सम्बन्धित विभागों द्वारा इस सड़क को ऐसी स्थिति में छोड़ना गम्भीर लापरवाही है।ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी गयी कि यदि 15 दिन के भीतर इस सड़क का सुधारीकरण एवं डामरीकरण नहीं हुआ तो यूथ कांंग्रेस सम्बन्धित विभाग एवं लोक निर्माण विभाग के खिलाफ उग्र आन्दोलन करने को बाध्य होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी सम्बन्धित विभाग की होगी।प्रदेश प्रवक्ता वैभव पान्डेय ने कहा कि यह सड़क अल्मोड़ा की मुख्य सड़क है जो विभागों की लापरवाही के कारण पिछले पांच महीनों से बदहाल स्थिति में पड़ी है।सोचनीय है कि लोक निर्माण के आला अधिकारियों के होते शहर की मुख्य सड़क आज दयनीय स्थिति में है।उन्होंने कहा कि यूथ कांंग्रेस के ज्ञापन के बाद भी अगर सम्बन्धित विभाग नींद से नहीं जागा और इस सड़क के सुधारीकरण के साथ इसमें डामरीकरण नहीं किया गया तो यूथ कांग्रेस सम्बन्धित विभागों के लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ लामबंद होने को मजबूर होगी।ज्ञापन देने वालों में यूथ कांंग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वैभव पान्डेय,गोरव राठोड़,अनस अहमद,उज्जवल जोशी,कांंग्रेस जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक आदि शामिल रहे।