युवा जन संघर्ष मंच के संयोजक मनोज बिष्ट (भय्यू) के नेतृत्व में आज तीसरे दिन भी संघर्ष जारी रहा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए आज संघर्ष में सभी लोग जिला प्रशासन व स्वास्थ विभाग के खिलाफ आक्रोशित दिखे क्योंकि जिला प्रशासन स्वास्थ विभाग का कोई भी विभागीय अधिकारी अभी तक हमारे आंदोलन में आकर हमारी समस्याएं वह हमसे बात करने के लिए तैयार नहीं है हमें लगता है इन लोगों की मिलीभगत है और यह लोग लीपापोती कर रहे हैं मनोज बिष्ट ने साफ शब्दों में यह चेतावनी दी अगर उन दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो हमारा मंच बाध्य होगा उग्र आंदोलन के लिए। उग्र आंदोलन की संपूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार और जिला प्रशासन की होगी और लोगों में जनप्रतिनिधि विधायक अल्मोडा़ के प्रति भी रोस देखने को मिला।। मनोज बिष्ट या कहा कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद हम लगातार तीसरे दिन स्तन स्तन में बैठे हैं और सरकार और विधायक की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है नाही हमारी उन लोगों ने मांगे सुनी है।। अगर इसमें जल्द ही कोई निर्णय नहीं लिया गया तो सरकार और विधायक जी के खिलाफ भी हम सब एक साथ लामबंद होकर का विरोध करेंगे। आज आंदोलन में मोहम्मद परवेज कुरैशी, शिवराज मेहर, वरिष्ठ उप सचिव व्यापार मंडल राहुल बिष्ट, आशुतोष पवार, जीवन सिंह, जीशान खान, ईशान खान, फैज खान, मनोज टम्टा, सुमित कुमार, प्रताप नैनवाल, दिलजोत सिंह, सूरज कुमार, भीमराम, अंकित राज, खलील अहमद, प्रकाश, नीरज बिष्ट, भानु प्रकाश, दिनेश जोशी आदि लोग शामिल थे