विगत लंबे समय से अल्मोड़ा के निवासी अल्मोड़ा शहर की बदहाल चिकित्सा व्यवस्था के कारण एवं चिकित्सा विभाग के असंवेदनशील रवैये के कारण कई लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं एवं कई मरीज उचित इलाज के अभाव में महंगे प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवाने हेतु मजबूर हैं जिला अस्पताल की स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। जो कि आम आदमी द्वारा सहन करने योग्य नहीं है इसी कड़ी में जिला अस्पताल अल्मोड़ा में विगत दिनों पूर्व माधवी बिष्ट सतवाल पत्नी राजेंद्र सतवाल नियर ऑफिसर कॉलोनी खगमरकोट अल्मोड़ा जो कि उचित इलाज ना मिलने के कारण अपनी जान गवा बैठी थी।मृतका माधवी बिष्ट के भाई के द्वारा यह कहा गया है कि यदि अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा मेरी बहन को उचित देखरेख मिलती एवं समय पर हल्द्वानी रेफर कर दिया जाता तो उसकी जान बच सकती थी यदि उक्त एंबुलेंस में ऑक्सीजन एवं वेंटिलेटर की सुविधा होती तो मृतिका की जान बचाई जा सकती थी। इससे पूर्व में भी अल्मोड़ा में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है जो की बेहद ही गंभीर है जब अल्मोड़ा जिले की ऐसी हालत है तो दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों की क्या हालत होगी। जब सरकार आम आदमी को मूलभुत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवा पा रही है तो इस चुनी हुई सरकार को शासन में रहने का कोई अधिकार नहीं बनता है।उक्त प्रकरण में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी जी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी अल्मोड़ा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शहर की जनता के साथ मिलकर चौहानपाटा चौक पर विशाल विरोध प्रदर्शन किया एवम बदहाल स्वास्थ व्यवस्था के खिलाफ पूरे शहर में आक्रोश रैली निकालकर  जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से  मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन दिया एवम साथ साथ यह चेतावनी दी अगर माधवी के हत्यारो को उचित दंड नहीं मिला तो आम आदमी पार्टी पुनः आंदोलन के लिए बाध्य होगी।  ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हो। इस कार्यक्रम में मनोज गुप्ता, एन एल साह जी, आनंद सिंह बिष्ट जी,अखिलेश टम्टा,नीरज सिंह,सोहित भट्ट,दानिश कुरैशी, रोहित सिंह, नवीन आर्या, एस आर बेग,प्रकाश चन्द्र कांडपाल,देव सिंह,रवि कुमार,दिनेश कुमार,सौरभ पाण्डेय,पारस नेगी,कमला लटवाल समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।