विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर योगिनिलियम संस्थान अल्मोड़ा के योग साधकों सहित स्थानी लोगों द्वारा मां काली का मंदिर फलसीमा परिसर तथा आसपास के क्षेत्रों में फैले कूड़ा करकट पॉलिथीन प्लास्टिक बोतल आदि को उठाकर तथा गाजर घास को उखाड़ कर मनाया गया संस्थान के निदेशक योग गुरु डॉ प्रेम प्रकाश पांडे ने संबोधित करते हुए कहा कि हमेंअपने आसपास के परिसर को अपना ही घर समझते हुए सुंदर व स्वच्छ बनाने का संकल्प लेना होगा तथा आह्वान किया गया कि वह हम सभी संकल्प लें की यथा स्थान पर ही कूड़ा फेंकेंगे। कार्यक्रम के पश्चात योग साधकों तथा स्थानीय लोगों द्वारा सामूहिक भोज किया गया। कार्यक्रम में योगिनिलियम संस्थान के निदेशक डॉक्टर प्रेम प्रकाश पांडे विवेकानंद हिमाली विकास केंद्र के संयोजक दीपक पांडे, स्थानीय व्यवसाय दिनेश भट्ट, हिमांशु परगई, माधव शर्मा, बाबा भूतनाथ जी, कौस्तुभनंद उप्रेती जी, मोहन भंडारी जी ,ज्योति मेहता रितिका मेहरा देवांशी सौरभ जोशी रुचिता नबीका यशवर्धन दिवस जोशी दिशा जोशी, यथार्थ राजश्री ,कमल जोशी ,यशवर्धन साही, निकिता लमगढ़िया, सचिन रावत ,हितेश बिष्ट फलसीमा के ग्राम प्रधान सहित अनेकों स्थानीय लोग उपस्थित रहे