दिनांक 11-10-2022 को योग प्रशिक्षित बेराजगार महासंघ उत्तराखण्ड का शिक्षा निदेशालय ननूरखेड़ा, देहरादून में धरना 133वें दिन भी जारी रहा है, वहीं योग प्रशिक्षित बेरोजगार महासंध ने नियुक्ति की मांग को लेकर कल दिनांक 10-10-2022 को जंतर-मंतर, नई दिल्ली में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर केन्द्र सरकार से नियुक्ति की मांग की। योग प्रशिक्षित बेरोजगारों ने कहा है कि केन्द्र व राज्य सरकार योग को लेकर बड़े दावे तो खूब करती है, लेकिन जब नियुक्ति देने की बारी आती है तो चुप्पी साध लेती है। यहाँ तक की माननीय प्रधानमंत्री जी मन की बात में अक्सर योग की चर्चा करते हैं, लेकिन योग प्रशिक्षित बेरोजगारों के बारे में कुछ नहीं बोलते हैं। प्रदेश अध्यक्ष अमित नेगी ने कहा है कि 23 सितम्बर, 2021 को माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड सरकार श्रीयुत पुष्कर सिंह धामी जी ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैण्डल से ट्वीट करते हुए माध्यमिक विद्यालयों में योग शिक्षकों को संविदा के आधार पर नियुक्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये थे, लेकिन कुछ नहीं हुआ। वहीं 31 दिसम्बर, 2021 को माननीय मंत्री मण्डल, उत्तराखण्ड सरकार की बैठक में निर्णय लिया गया था कि प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों एवं माध्यमिक विद्यालयों में योग प्रशिक्षकों को नियुक्त किया जायेगा, लेकिन 9 माह बीत जाने के बावजूद भी नियुक्ति का शासनादेश जारी नहीं किया गया। दूसरी तरफ आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरों के लिए केन्द्र सरकार पूर्व में बजट जारी कर चुकी है, लेकिन योग प्रशिक्षित युवाओं की सेवाएं नहीं ली जा रही हैं। जब नियुक्ति की मांग को लेकर शासन के अधिकारियों से बातचीत की जाती है तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाता है। यहाँ तक की शासन का वित्त विभाग वित्त की कमी का हवाला देते हुए जानबूझ कर योग प्रशिक्षित युवाओं के सुनहरे भविष्य को कुचलने का प्रयास कर रहा है, जिससे योग प्रशिक्षित बेरोजगार काफी आक्रोशित हैं। अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मंगेश त्रिवेदी व राष्ट्रीय महासचिव, डॉ॰ शिवम मिश्रा ने भी योग प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं की मांग को जायज ठहराते हुए समर्थन देने की बात कही।

बाद में प्रधानमंत्री जी, केन्द्रीय आयुष एवं आयुष शिक्षा मंत्री सर्वानन्द सोनेवाल एवं केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को सम्बोधित पत्र प्रेषित किया। प्रदर्शनकारियों में योग प्रशिक्षित बेरोजगार महासंघ के उपाध्यक्ष दीपक प्रियदर्शी, महासचिव मनोज गुसाईं, सहसचिव नितिन पंवार, प्रदेश प्रवक्ता नीरज डिमरी, रंजन सिंह, मंगलम सेमवाल, शिवा नौटियाल, अर्जुन पंवार, ललित मोहन, अभिषेक, गगन शर्मा, स्वाती रावत, हिमानी रावत चन्दन लटवाल,चन्दन बिष्ट,आदि मौजूद रहे।