अल्मोड़ा- अर्थ एवं संख्याधिकारी विभाग द्वारा जनपद के विकासखण्ड हवालबाग में ‘‘सतत् विकास लक्ष्यों की कार्य योजना डाटा इको सिस्टम तथा अनुश्रवण‘‘ विषय पर विकासखण्ड सभागार में सतत् विकास लक्ष्य सम्बन्धित कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख बबीता भाकुनी ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागीय कार्यक्रमों का नियोजन तथा क्रियान्वयन जिला, ब्लॉक तथा ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाता है तथा सभी विभागों के कार्यक्रम सतत विकास लक्ष्यों की प्रगति में सहायक होत है। उन्होंने बताया कि सतत् विकास लक्ष्यवार कार्यक्रमों के मैपिंग तथा जिला स्तरीय संकेतांकों का चिन्हीकरण किया जा चुका है।
इस कार्यशाल मंे अर्थ एवं संख्याधिकारी रेनु भण्डारी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2018 से एस0डी0जी0 को प्रदेश में लागू किया गया है। संयुक्त राष्ट्र के द्वारा तय किये गये 17 लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु केन्द्र सरकार/राज्य सरकार तथा प्रत्येक विभाग प्रतिबद्व है। उन्होंने कहा कि इन 17 लक्ष्यों का प्रमुख उद्देश्य सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय स्थिति में सुधार करना है। उन्होंने कहा कि भविष्य को ध्यान में रखकर वर्तमान में विकास करना ही सत्त विकास लक्ष्य है। इस कार्यशाला में ज्येष्ठ प्रमुख गोपाल खोलिया, कनिष्ठ प्रमुख नरेन्द्र कुमार, खण्ड विकास अधिकारी आर0एस0 कनवाल, कृषि अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिक महेन्द्र सिंह, प्रधान कमला रावत, मंजू रौतेला, रीना टम्टा, हंसा मर्तोलिया, राधा देवी आदि उपस्थित रहे।