चुनाव जैसे जैसे नजदीक आते जा रहा है वैसे वैसे वोटरों को प्रलोभन देने के लिए नए नए आयाम प्रत्याशियों ने अपनाने शुरू कर दिए है। इसी में शराब का चलन तेजी से बढ़ने लगे गया है। प्रशासन ने भी प्रत्याशियों की सामग्री की पकड़ तेजी से की हुई है। इसी में विधान सभा चुनाव को निष्पक्ष, सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु डॉ0 मन्जूनाथ टीसी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में SHO/SO/SOG/SST/FST को जनपद की सीमाओं में बने बैरियरों एवं अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार सघन चैकिंग की जा रही है, फलस्वरूप क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन ओशिन जोशी के नेतृत्व में एसओजी टीम द्वारा थाना सोमेश्वर क्षेत्रान्तर्गत कुल-12 पेटी अंग्रेजी शराब (कीमत- 73800 रूपये) बरामद की गयी है।

दिनॉक- 07.02.2022 को पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के नेतृत्व में उ0नि0 राजेन्द्र कुमार सोमेश्वर, का0 चन्दन राणा सोमेश्वर, का0 दीपक खनका एसओजी, का0 संदीप एसओजी टीम द्वारा छापेमारी अभियान में ग्राम अझौड़ा में कैलाश सिंह पुत्र लाल सिंह निवासी- ग्राम अझौड़ा सोमेश्वर के कब्जे से 05 पेटी अंग्रेजी शराब (कीमत- 36000 रूपये ) बरामद कर कैलाश सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
दूसरे मामले में पातलीबगड़ से कसून जाने वाले रास्ते में चैकिंग के दौरान वाहन संख्या- यूके-01टीए-1926 बोलेरो टैक्सी को रोके जाने पर वाहन चालक तेज गति से ले भगा ले गया, पुलिस टीम थानाध्यक्ष अजेन्द्र प्रसाद, का0 श्रवण सैनी, का0 सूरज सिंह, का0 दिनेश नगरकोटी एसओजी, का0 राजेश भट्ट एसओजी द्वारा पीछा किये जाने पर चालक द्वारा दूर वाहन को रोड पर खड़ा कर मौके से भाग गया, वाहन चैक करने पर 07 पेटी मेकडॅवल अंग्रेजी शराब (कीमत- 37800 रूपये) बरामद कर वाहन सीज किया गया है। चालक की गिरफ्तार के प्रयास किये जा रहा है।