कांग्रेस ने घोषणापत्र जारी कर दिया है उसमे प्रमुख बाते क्या है जानिए

कांग्रेस के घोषणापत्र की खास बातें:

1 कांग्रेस की उत्तराखंड में सरकार बनते ही चार लाख सरकारी नौकरी, रिक्त पदों काे भरने पर विशेष फोकस।  

2 रोडवेज बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा का लाभ। 

3 सरकारी नौकरियों में 40 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित 

4 पर्यटन को बढ़ावा देने को रणनीति बनाकर काम किया जाएगा। 

5 पुलिस विभाग में महिलाओं के लिए 40 फीसदी पद रिजर्व। 

6 पर्यटन पुलिस का गठन, स्थानीय लोगों को प्राथमिकता। 

7 आशा-आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय डेढ़ गुणा बढ़ाया जाएगा। 

8 कमजोर परिवार को सालाना 40 हजार की आर्थिक मदद। 

सत्यपथ न्यूज़ के ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Fxu85xZsMouJq9ikY1em3q

9 स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष फोकस,ड्रोन से दवाइयां पहुंचाएंगे। 

10 फल,सब्जी, दालें, तेल सहित खाद्य पदार्थों व महंगाई कंट्रोल करेंगे। 

11 पुलिस कर्मियों को 4600 ग्रेड-पे

12 स्नाकोत्तर छात्रों को पांच लाख रुपये तक क्रेडिट कार्ड

13 उत्तराखंड में लोकायुक्त व्यवस्था लागू होगी। 

14 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में ब्लॉक कैडर व्यवस्था। 

15 मेरे बुजुर्ग-मेरी तीर्थ योजना शुरू होगी।