नैनीताल – नैनीताल पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अल्मोड़ा में एडीएम प्रेमनाथ के जमीन कब्जाने के साथ रेप और छेड़छाड़ के मामले ने पर ऐसे जो भी लोग हैं। वो उत्तराखण्ड में बर्दास्त नहीं किये जायेंगे। नैनीताल दौरे के दौरान सीएम ने कहा कि जितने भी मामले जमीन कब्जाने के होंगे जो भी दोषी पाया जायेगा उस पर कठोर कार्रवाई होगी। आपको बतादें कि दिल्ली सरकार के एडीएम एवी प्रेमनाथ ने रानीखेत के पास डांड़ा कांड़ा में सरकारी जमीन कब्जाने का आरोप हैं और दिल्ली की एक नाबालिक ने इस दिल्ली सरकार के अधिकारी पर यहां स्कूल और रिजार्ट में रेप के प्रयास के साथ छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया है। हांलाकि इस मामले में राजस्व पुलिस ने हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को भागने दिया लेकिन रेगुलर पुलिस ने इस आरोपी को नैनीताल जिले में गिरफ्तार कर लिया और रानीखेत पुलिस के हवाले कर दिया था जिसके बाद से ही आरोपी जेल में है।