मतदान हेतु जिले में कुल 165 मतदान पार्टियां विधानसभावार बनाई गयी हैं। सभी पार्टियां घर-घर जाकर अनुपस्थित मतदाताओं से मतदान करा रही हैं।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त सूचना अनुसार जनपद अल्मोड़ा के 6 विधानसभा क्षेत्र में दिनॉंक 05 फरवरी, 2022 तक कुल 3364, 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों तथा दिव्यांग मतदाताओं द्वारा डांक मत पत्र के माध्यम से मतदान किया गया।
5 फरवरी को 80 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 637 बुजुर्ग व्यक्तियों द्वारा तथा 82 दिव्यांग मतदाताओं कुल 719 से मत डलवाए गए।
जिले में विपरीत परिस्थितियों, बर्फवारी में भी मतदान पार्टियां द्वारा गांव-गांव जाकर वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांग जनों से मतदान कराया जा रहा है। मतदान प्रक्रिया को पूर्ण गोपनीयता व भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप सम्पन्न कराया जा रहा है। मतदान के पश्चात पोस्टल बेलेट को डबल लॉक में सुरक्षित रखा जा रहा है। प्रत्येक अपसेंटी वोटर को पूर्व से ही मतदान हेतु सूचित भी किया जा चुका है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई इस व्यवस्था की इन मतदाताओं द्वारा सराहना की जा रही है।
80 वर्ष से अधिक बुजुर्ग व दिव्यांगों (अपसेंटी वोटर) का पोस्टल बेलेट से मतदान घर-घर जाकर 3364 मतदान पार्टियों द्वारा कराया गया
