अल्मोड़ा। नमामि गंगे एवं अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के जियारानी छात्रावास की छात्राओं एवं एनएसएस के स्वयंसेवियों की ओर से गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर वृहत स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही उनके बताए गए दर्शन व मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।

नमामि गंगे की संयोजिका डॉ ममता असवाल ने एनएसएस स्वयंसेवियों एवं जियारानी छात्रावास की छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि गांधीजी और शास्त्री जी ने जीवन में कठोर परिश्रम और निश्चित सिद्धांतों को आदर्श बनाकर देश ही नहीं पूरी दुनिया में अपनी अमिट छाप छोड़ी। आज की युवा पीढ़ी को इन महापुरुषों के जीवन से सीख लेते हुए उनके बताए गए मार्ग पर चलने का कृत संकल्प लेने की आवश्यकता हे। बाद में उपस्थित स्वयंसेवियों एवं छात्राओं ने परिसर के आस पास वृहद सफाईं अभियान चलाया। इस मौके पर चंपा बकरी, गणेश अधिकारी, सतीश, पूजा, नेहा, मनीष, श्रुति, गीता समेत जियारानी छात्रावास की सभी छात्राओं ने शिरकत की।