52 अल्मोड़ा बारामंडल विधानसभा में चुनावी समीकरण लगातार उलझते हुए जा रहा है युवाओं महिलाओं व आम जनता से मिल रहा अपार जनसमर्थन राष्ट्रीय पार्टियों के प्रत्याशियों को चिंतित कर रहा है।
दिनांक 4 फरवरी को भारी बरसात और बर्फबारी के बीच भी विनय किरौला अपनी टीम के साथ भैसियाछाना ब्लाक के बूढ़ाधार,जमराणी बैंड,नौगांव, लिंगुणता,मंगलता,धौलछीना,अलई सुप्याल,बाड़ेछीना,पेटशाल इत्यादि दूरस्थ क्षेत्रों में प्रचार अभियान में डटी रही।
विनय किरौला ने क्षेत्रवासियों से अपील जारी करते हुए कहा कि शराब,मुर्गे,पैसों के लालच में पड़कर अपना मत का गलत इस्तेमाल ना करे राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों द्वारा गांव गांव शराब पहुंचाकर युवा पीढ़ी को बर्बाद किया जा रहा है
प्रचार अभियान में विधायक प्रत्याशी विनय किरौला, सुन्दर लटवाल, दिनेश शर्मा, नितिन, मनोज लटवाल,जीवन मेहरा,हरीश बिष्ट इत्यादि लोग मौजूद रहे।