विनय किरौला निर्दलीय प्रत्याशी अल्मोड़ा बारामंडल विधानसभा ने अल्मोड़ा शहर के नगरवासियों व व्यापारी बन्धुओं से मिलकर लोकतंत्र में सफलतापूर्वक उनके द्वारा दिये अभूतपूर्व सहयोग के लिए जताया धन्यवाद कहा अल्मोड़ा शहर के आत्मसम्मान को बचाने की लड़ाई आजीवन जारी रहेगी

अल्मोड़ा बारामंडल विधानसभा सीट से जनता की पसंद पहाड़ की आवाज निर्दलीय प्रत्याशी विनय किरौला ने अपने समर्थकों के साथ अल्मोड़ा शहर के प्रत्येक व्यापारियों व नगर वासियों द्वारा लोकतंत्र के इस पर्व में प्रतिभाग करने व सफलतापूर्वक संपन्न होने पर आभार जताया।
तथा उन्हें सहयोग व समर्थन देने के लिए भी जनता का धन्यवाद जताया।

अल्मोड़ा बाजार में अपने सहयोगियों के साथ पलटन बाजार से होते हुए थाना बाजार,जौहरी बाजार,हुक्का क्लब,कचहरी बाजार,लाला बाजार,मिलन चौक, धारानौला इत्यादि स्थानों पर प्रत्येक व्यक्ति के पास जाकर उन्होंने धन्यवाद तथा आभार व्यक्त किया साथ ही उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा शहर का आत्मसम्मान पुनः वापस लाने शहर का विकास व अवस्थापना सुनियोजित व व्यवस्थित रूप से करने तथा रोजमर्रा के जीवन में हो रही आम जनमानस की परेशानी को दूर करने के लिए अल्मोड़ा शहर का हैरिटेज सिटी बनना अत्यंत अनिवार्य है उन्होंने अल्मोड़ा को हैरिटेज सिटी बनाने की मुहिम शुरू की है इसे पूरा करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी कहा कि यह लड़ाई सिर्फ इसी विधानसभा चुनाव तक सीमित नहीं है यह संघर्ष आजीवन चलता रहेगा

उनके साथ धन्यवाद व आभार व्यक्त करने वालों में धर्मनिरपेक्ष युवा मंच मीडिया समन्वयक मयंक पंत,ब्लाक समन्वयक श्याम सिंह कनवाल,हरीश बिष्ट,पूरन रौतेला, हरीश नगरकोटी इत्यादि लोग मौजूद रहे।