हवालबाग विकास-खण्ड के ग्राम-सभा झसियाटाना और ग्राम-सभा टाटिक में गैस का वितरण शुरू हो गया है,
इस अवसर पर ग्राम प्रधान झसियाटाना प्रेमा देवी व ग्राम सभा टाटिक के ग्राम प्रधान ममता आर्या व समस्त ग्रामीणों ने इन ग्राम सभाओं में गैस सिलेंडर आपूर्ति कराने के लिए धर्मविरपेक्ष युवा मंच के विनय किरौला व उनकी पूरी टीम व जिलाधिकारी अल्मोड़ा का आभार व्यक्त किया,
ग्रामीण किशन सिंह भण्डारी,पकज कुमार, धीरज कुमार ने बताया कि टाटिक मोटर मार्ग 1997-98के आस-पास बन जाने के बावजूद उनके गांव में गैंस सिलेंडर की आपूर्ति नहीं होती थी, धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के नेतृत्व में ग्राम प्रधान प्रेमा देवी व ग्राम प्रधान ममता आयॉ व ग्रामीणों के सत्त प्रयासों से उत्तराखंड निर्माण के 20साल बाद इन गांवो में गैंस आपूर्ति हुई हैं।
इससे पहले ग्रामीणों को 5 किमी दूर धारानौला गैंस आपूर्ति के लिए जाना पडता था,ग्रामीणों का कहना है,कि गांव में गैंस आपूर्ति से समय व पैसे दोनों की बचत होगी।
गैंस ऐजेंसी धारानौला के अनुसार हर तीसरे बृहस्पतिवार को टाटिक-झसियाटाना में गैंस आपूर्ति की जाएगी।
इस अवसर पर धमंनिरपेक्ष युवा मंच के विनय किरौला,पंवन मुस्युनी,पंकज कुमार, ग्राम प्रधान झसियाटाना प्रेमा देवी,ग्राम प्रधान टाटिक ममता आयॉ,दीपक कुमार,धीरज कुमार,किशन भण्डारी,सुंदर लटवाल,अमित चौधरी, कैलाश भण्डारी, हिमांशु भण्डारी,दीपक भण्डारी,धीरज भण्डारी, भाष्कर भण्डारी आदि उपस्थिति थे।