विहान सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था,अल्मोड़ा द्वारा हरेला पर्व के शुभ अवसर पर गंगनाथ मंदिर परिसर के आसपास वृक्षारोपण किया गया संस्था के नरेश बिष्ट जी द्वारा बताया गया कि वृक्षारोपण हरेला पर्व प्रकृति से जुड़ा एक पर्व है हरेला पर्व से ही सावन के महीने की शुरुआत होती है कहा जाता है कि इस दिन वृक्ष लगाने से वृक्ष अवश्य लग जाते हैं आज ही के दिन से ग्रामीण क्षेत्रों में धान की रोपाई की जाती है आज घर के बुजुर्ग अपने बच्चों की मंगल कामना के साथ बच्चो को हरेला पूजते है विहान सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण करने का मुख्य उद्देश्य प्रकृति के साथ हमारे आने वाले पीढ़ी का जुड़ाव हो सके साथ ही वातावरण अच्छा हो और उत्तराखंड के समस्त वासियों की मंगल कामना के साथ वृक्षारोपण किया गया वृक्षारोपण में ममता वाणी भट्ट निशा मेहरा स्नेहा गाड़िया शेखर सिंह सिजवाली भास्कर जोशी नरेश बिष्ट आदि एवं विहान संस्था के सचिव देवेंद्र भट्ट उपस्थित रहे