गोविन्द बल्लभ पन्त राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, कोसी-कटारमल, अल्मोड़ा में दिनांक 31 अक्टूबर से 06 नवम्बर 2022 तक ‘‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत’’ थीम पर ‘‘सर्तकता जागरूकता सप्ताह- 2022 के आयोजन की शुरुआत की गई। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा० सुनील नौटियाल ने समस्त वैज्ञानिकों, शोधार्थियों तथा कर्मचारियों से ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने का आव्हा्न किया। वरिष्ठ वैज्ञानिक डा० जे.सी. कुनियाल, वैज्ञानिक-‘जी’ द्वारा संस्थान के वैज्ञानिकों, शोधार्थियों तथा कर्मचारियों को ‘‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत’’ थीम पर आधारित प्रतिज्ञा दिलवाई गई। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सर्तकता जागरूकता सप्ताह- 2022 के अंतर्गत पूरे सप्ताह संस्थान द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर संस्थान के वैज्ञानिक, कर्मचारी एवं शोधार्थी उपस्थित रहे।

???? इसे भी देखे – शासन से जितनी भी धनराशि विभागों को वर्तमान तक प्राप्त हुई है, उसका शतप्रशित उपयोग नवम्बर अंतिम सप्ताह तक पूर्ण करें -आर एस रावत






???? इसे भी देखे – कोसी नदी की सफाई के अभियान को लेकर जिलाधिकारी वंदना की पत्रकार वार्ता






???? इसे भी देखे – बैक की सीएसआर योजना के तहत चम्पावत पुलिस को 10 मोटरसाइकिलों को दिखाई हरी झंडी





???? इसे भी देखे – न्यायालय परिसरों,अस्पतालों, शैक्षिक संस्थानों एवं मुख्यमंत्री के कैम्प कार्यालय के 100 मीटर क्षेत्र को किया SILENCE ZONE घोषित