सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा विश्वविद्यालय के विधि संकाय एवं वाणिज्य संकाय में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संकाय द्वारा गोद लिए गए ग्रामों में विभिन्न गतिविधियों के संचालन एवं आयोजन हेतु समन्वयक और अन्य सदस्यों की नियुक्ति करने, पठन-पाठन की स्थिति, सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के प्रारंभ करने, स्नातकोत्तर में ब्लांडेड मोड में प्रारंभ किए जाने, विभागों में आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय महत्व के दिवसों एवं घटनाओं को मनाए जाने हेतु कैलेंडर तैयार करने के लिए निर्देशित किया। दोनों विभागों को 6 माह में एक सेमिनार एवं गोष्ठी आयोजन करने के लिए निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किए जाने वाली परीक्षाओं के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की।
इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न प्रशासनिक गतिविधियों के बारे में अवगत कराया ।
विधि संकाय में निरीक्षण के दौरान विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जे.एस. बिष्ट, संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर ए.के. पंत, प्रोफ़ेसर डी.के. भट्ट, डॉ. अरशद हुसैन, डॉक्टर फराहा दीबा एवं वाणिज्य संकाय में संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर के.सी. जोशी, प्रोफेसर एम.एम. जिन्नाह, प्रो. बी.पी. सिंघल, डॉक्टर साक्षी तिवारी, डॉक्टर भगतेश्वरी कार्की, श्री विपिन जोशी (वैयक्तिक सचिव) आदि उपस्थित रहे।