प्रदीप कुमार राय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा* द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत निवासरत मजदूरों/ बाहरी व्यक्तियों/ फड़-फेरी, रेड़ी/ठेले लगाने वाले व्यक्तियों/ किरायेदारों के *शत-प्रतिशत सत्यापन किये जाने हेतु सघन अभियान चलाये जाने उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश पर* दिनांक 22/08/2022 को *थानाध्यक्ष द्वाराहाट राजेन्द्र सिंह बिष्ट* के नेतृत्व में द्वाराहाट थाना क्षेत्र में *सत्यापन अभियान के दौरान 33 बाहरी मजदूरों एवं किरायेदारों का पुलिस वैरिफिकेशन* किया गया व सत्यापन अभियान के दौरान ही *1- शितलापुष्कर वार्ड पुरानी गली द्वाराहाट निवासी द्वारा 06 नेपाली मजदूर बिना पुलिस वैरिफिकेशन के मजदूरी पर रखे हुए पाये गये, 2. कमलघाट नियर जल संस्थान द्वाराहाट निवासी* द्वारा 02 किरायेदार बिना पुलिस वैरिफिकेशन के किराये में रखा हुआ पाया गया, जिस पर *दोनों मकान मालिकों के विरुद्ध धारा 83 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए मौके पर 10000/- रु0 जुर्माना वसूला गया*।

थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा क्षेत्र के समस्त मकान मालिकों / ठेकेदारो से अनुरोध किया है कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को पुलिस वैरिफिकेशन के पश्चात ही अपने मकान में किरायेदार रखे और साथ ही यह भी चेतावनी दी गयी है यदि भविष्य में कोई व्यक्ति अगर बिना पुलिस वैरिफिकेशन के किराये पर रहता हुआ पाया जाएगा तो सम्बन्धित मकान मालिक के विरुद्ध इसी प्रकार कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।