अल्मोड़ा-अल्मोड़ा में पिछले दिनों से सब्जियों के दामों में एकाएक उछाल देखने को मिला है।लगभग हर सब्जियों के दाम पांच से दस रूपये तक बढ़ गये हैं।लौकी पहले जो 50 रूपये किलो बिक रही थी अब दस रूपये बढ़कर 60 रूपये किलो तक पहुंच गयी है।पत्तगोभी के दाम 30 रूपये किलो से बढ़कर 40 रूपये किलो हो गये हैं।कद्दू जो पहले 30 रूपये किलो बिक रहा था अब दस रूपये की बढ़ोत्तरी के साथ 40 रछपये किलो बिक रहा है।टमाटर की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी हुई है।30 रूपये प्रतिकिलो बिकने वाला टमाटर अब 40 रूपये प्रतिकिलो बिक रहा है।प्याज की कीमत भी 35 रूपये प्रतिकिलो से बढ़कर 40 रूपये प्रतिकिलो हो गयी है।पहाड़ी पालक भी 10 रूपये गड्डी से बढ़कर 15 रूपये गड्डी मिल रहा है।बैंगन 50 रूपये प्रतिकिलो से बढ़कर 60 रूपये प्रतिकिलो हो गया है।फूलगोभी का मूल्य भी 30 रूपये प्रतिकिलो से बढ़कर 40 रूपये प्रतिकिलो हो गया है।भिंडी 100 रूपये प्रतिकिलो से बढ़कर 120 रूपये प्रतिकिलो मिल रही है।मटर के दाम में भी उछाल आया है।40 रूपये प्रतिकिलो मिलने वाली मटर अब 50 रूपये प्रतिकिलो मिल रही है।सब्जियों के दामों में आये इस उछाल से मध्यमवर्गीय एवं गरीब परिवारों की रसोई का बजट फिर बिगड़ गया है।