देहरादून। राज्य में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं। जिसमें गुरुवार को राज्य में 199 कोरोना वायरस के मामले सामने आए तो सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार शाम को मुख्य सचिव और सचिव स्वास्थ्य के साथ आपात बैठक की, और कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु जो भी कदम उठाए जा सकते हैं उनपर मंथन करने को कहा और जरूरत पड़ने पर राज्य की सभी सीमाओं को सील करने के साथ ही पूरे प्रदेश में शनिवार और रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन करने पर विचार करने को कहा गया है। लेकिन जिन लोगों की होटल में बुकिंग हैं, उन्हें कुछ शर्तो के साथ आने की छूट रहेगी। जरूरी काम से उत्तराखंड आने वालों को भी आने की इजाजत होगी। संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3982 पहुंच चुका है जबकि 2995 मरीज ठीक हो गए हैं।