उत्तराखण्ड क्रांति दल जिला ईकाई द्वारा बढ़ती महंगाई बेरोजगारी और सरकारी संस्थानों के निजीकरण के विरोध में दल की केन्द्रीय कमेटी के आहवान पर गांधी पार्क अल्मोड़ा पर धरना दिया गया धरना स्थल पर हुई सभा मे वक्ताओं ने कहा कि न महंगाई न भ्रष्टाचार के नारे के साथ सरकार मे आने वाली भाजपा के कार्यकाल मे महंगाई दिन दुनी रात चौगुनी बढ़ती जा रही है पिछले तीन माह मे गैस सिलेण्डर के दामो मे 225 रुपये की वृद्धि हुई है किन्तु गैस सिलेण्डर मे सब्सिडी आना भी बन्द हो गयी है जिससे गरीबो के परिवार का बजट गढ़बड़ा गया है डीजल पेट्रोल के दामो मे वृद्धि से जहाँ घरेलू जरूरी सामान महंगे हुए है वही यात्री किराया बढ़ने से लोगो को खासी परेशानी हो रही है सरकार महंगाई रोकने के उपाय करने के स्थान पर बेशर्मी से कह रही है कि चीजो के दामो मे बढ़ोत्तरी रोकना उसके बस मे नही देश मे जहाँ बेरोजगारी चरम पर है वही सरकार बेरोजगारो के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के स्थान पर रिक्त पदों को समाप्त कर रही है तथा कुछ संख्या मे आउटसोर्स से नियुक्तिया कर बेरोजगारो का शोषण कर रही है यह सरकार सरकारी संस्थानों को बेचकर देश की जनता की खून पसीने की कमाई को देश के पूँजीपतियों को लुटाने का जिस तरीके से काम कर रही है यही सिलसिला जारी रहा तो आने वाले समय मे और अधिक महंगाई का सामना करना पड़ेगा उत्तराखण्ड क्रांति दल अल्मोड़ा ईकाई ने महंगाई रोकने के लिए सरकार से कारगर उपाय करने बेरोजगारो को रोजगार देने के लिए सभी सरकारी रिक्त पदों को भरने के साथ-साथ निजी उद्योगों मे जीवन यापन योग्य वेतनमान निर्धारित करने की मांग की है उत्तराखण्ड क्रांति दल ने सरकारी उपक्रमो के निजीकरण को भी शीघ्र रोके जाने की मांग भी की है उत्तराखण्ड क्रांति दल ने राज्य आंदोलनकारियों की पैशन 15000 रुपये मासिक करने तथा क्षैतिज आरक्षण बहाल करने की मांग भी की हैआज धरने मे जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ब्रहमानंद डालाकोटी महेश परिहार दिनेश जोशी गोपाल मेहता गिरीश नाथ गोस्वामी हरीश जोशी भानुप्रकाश जोशी दौलत सिंह बग्ड्वाल गोपाल सिंह बनौला कमलेश जोशी कुन्दन सिंह पूरन सिंह त्रिलोक सिंह अर्जुन सिंह नैनवाल बसन्त लाल केशर सिंह तारी राम रजत बग्ड्वाल प्रेमबल्लब कांडपाल बिशन सिंह सूरज सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।