उत्तराखंड क्रांति दल ने दल के जिला कार्यालय में गैरसैण राजधानी की मांग को लेकर आमरण अनशन कर आज ही के दिन 2004में शहादत देने वाले बाबा मोहन उत्तराखंडी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि बाबा मोहन उत्तराखंडी ने 1994में सेना की नौकरी छोड़ राज्य आंदोलन में भागीदारी शुरू की तथा राज्य की मांग व राजधानी की मांग को लेकर 13बार आमरण अनशन किया तथा राजधानी की मांग को लेकर अपने प्राणों को भी न्योछावर कर दिया उन्हैं सच्ची श्रद्धांजलि गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाकर ही दी जा सकती है और उत्तराखंड क्रांति दल गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने को कृतसंकल्पित है इस अवसर पर वक्ताओं ने बाबा मोहन उत्तराखंडी की मूर्ति गैरसैंण में लगाये जाने तथा उनके नाम पर राजधानी क्षेत्र का प्रवेश द्वार बनाए जाने की मांग भी की इस अवसर पर उक्रांद नेता ब्रह्मानंद डालाकोटी, जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला , अल्मोड़ा विधानसभा प्रभारी भानु प्रकाश जोशी, दिनेश जोशी, गोपाल सिंह मेहता,गिरीश गोस्वामी, प्रमोद जोशी,हरीश जोशी,ललित बजेली, आशीष पैनवाल,रबि जड़ौत आदि उपस्थित थे ।