अल्मोड़ा- दुग्ध उत्पादकों की समस्याओ के समाधान हेतु जिलाधिकारी अल्मोड़ा के कार्यालय के माध्यम से मुख्यमन्त्री एवं दुग्ध विकास मंत्री उत्तराखण्ड शासन को दुग्ध उत्पादकों एवं उत्तराखण्ड क्रांति दल के द्वारा एक ज्ञापन प्रेषित किया गया ज्ञापन मे दुग्ध क्रय मूल्य अविलम्ब 40 रुपया प्रतिलीटर किये जाने की मांग करता हुए कहा गया है कि पिछले लम्बे समय से दुग्ध क्रय मूल्य नही बड़ाया गया है जिससे दुग्ध उत्पादकों मे भारी आक्रोश व्याप्त है दुग्ध क्रय मूल्य अत्यन्त कम होने से दुग्ध व्यवसाय एक घाटे का सौदा साबित हो रहा है कठोर परिश्रम के इस व्यवसाय से किसान विमुख हो रहे है परिणामस्वरूप दुग्ध संघो मे दुग्ध उपार्जन दिन प्रतिदिन घटता जा रहा है घाटे मे होने के कारण दुग्ध संघ दुग्ध उत्पादकों को न तो उचित मूल्य दे रहे है और न ही समय से भुगतान कर पा रहे है राजनितिक कारणों से सरकार और दुग्ध संघो के उचित्त तालमेल नही हो पा रहा है जिससे दुग्ध संघो की समस्याओ का समाधान भी नही हो पा रहा है जिसका खामियाजा दुग्ध उत्पादक भोगने को मजबूर है दुग्ध संघो को आवश्यक वित्तीय सहायता अनुदान व बिना ब्याज सरल ऋण के रूप मे दिए जाने की मांग सरकार से करते हुए ज्ञापन मे कहा गया है कि जिससे दुग्ध संघ दुग्ध उत्पादकों का समय से भुगतान कर पायेंगे ज्ञापन मे दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन की धनराशि 2020-21 का वित्तीय वर्ष समाप्त हो जाने के बाबजूद जून 2019 तक की ही धनराशि शासन द्वारा अवमुक्त किये जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए मार्च 2021 तथा अक्टूबर 2016 से मार्च 2017 तक की अवशेष धनराशि भी शीघ्र अवमुक्त किये जाने की भी मांग की गयी है पशु आहार अनुदान अप्रैल माह से ही 4 रुपये प्रतिकिलोग्राम दिए जाने हेडलोड की समितियों की कठिनाई को देखते हुए हेडलोड 1रूपया प्रतिलीटर प्रतिकिमी किये जाने की मांग भी ज्ञापन मे की गयी है सचिव वेतन 1 रूपया प्रतिलीटर किये जाने की मांग भी ज्ञापन मे की गयी है एन0 सी0 डी0सी की सहायता से पशु खरीद योजना मे लाभार्थियों की क्षमतानुसार यूनिट मे पशुओ की संख्या निर्धारित करने के साथ साथ परियोजना लागत पशुओ के वास्तविक बाजार मूल्य पर निर्धारित करने की मांग की गयी है ज्ञापन मे दुग्ध विकास संग़ठन की 2 अप्रैल को दुग्ध अवशीतक केन्द्र चौखुटिया मे हुए बैठक का हवाला देते हुए कहा गया है कि शासन स्तर पर परिवर्तन को देखते हुए दुग्ध उत्पादकों ने 2 अप्रैल से निर्धारित आन्दोलन स्थगित कर दिया है किन्तु ज्ञापन मे उल्लेखित बिन्दुओ पर शीघ्र कार्यवाही न होने की स्थिति मे 22 अप्रैल को पुनः बैठक कर आंदोलनात्मक कार्यवाही किये जाने की चेतावनी भी ज्ञापन मे दी गयी है ज्ञापन मे आनन्द सिंह बिष्ट विपिन हरबोला त्रिभुवन तिवारी हिरा सिंह प्रताप सिंह रौतेला मदन सिंह ब्रहमानंद डालाकोटी व उक्राद जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला के हस्ताक्षर है