उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले में एक साथ 3 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही अब राज्य में कुल 10 पॉजिटिव केस हो गए हैं। एक झटके में संख्या बढ़ने से राज्य में हलचल मचना शुरू हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार शाम को कोरोना की जांच के आंकड़े जारी किए। जिनमें उधमसिंहनगर जिले की 3 लोगों में Covid-19 वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि जिले की पुलिस ने बीते रोज रेलवे पटरी से 13 जमातियों को पकड़ा था। जिनके सेम्पल जाँच के लिए भेजे गए और उनमें इन 3 की रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आया है। इन सभी को सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी में भेजा गया है। अच्छी बात ये है कि 2 पुराने संक्रमित मरीज इलाज के बाद डिस्चार्ज हो गए हैं।