अल्मोड़ा- अल्मोड़ा कांंग्रेस के जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक ने कहा कि लगभग डेढ़ माह पूर्व से एनटीडी विक्टर मोहन जोशी जलाशय से साई बाबा मन्दिर तक पेयजल लाईन डालने का कार्य सम्बन्धित विभाग द्वारा किया गया जिसके लिए पूरी सड़क खोदी गयी।आवागमन बन्द रहने के कारण स्थानीय लोगों को लगभग दो सप्ताह तक बेहद असुविधा का सामना करना पड़ा।उन्होंने कहा कि 15 दिन पहले उक्त सड़क में पेयजल लाईन बिछाने का कार्य पूरा हो चुका है लेकिन अभी तक सड़क में डामरीकरण का कार्य प्रारम्भ तक नहीं किया गया है।फायर बिग्रेड से साई बाबा मन्दिर तक पूरी सड़क में मिट्टी, गढ्ढे और फिसलन है जिससे पैदल चलने वालों के साथ ही टू व्हीलर चालकों को भी बेहद असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि यह नगर की मुख्य सड़क है।सड़क से उठ रहे धूल के गुबार से लोगों के मकानों में तक धूल की परतें जम गयी हैं।उन्होंने कहा कि कार्य पूरा होने के बाद सम्बंधित विभाग को तुरन्त इसपर डामरीकरण की कार्यवाही करनी चाहिए थी।श्री कर्नाटक ने कहा कि सड़क पर मिट्टी पानी होने के कारण टू व्हीलर चालकों के साथ इस सड़क पर दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है और साथ ही हवा चलने पर उठने वाली धूल लोगों के घरों के अन्दर तक जा रही है।उन्होंने कहा कि पेयजल लाईन डालने के तुरन्त बाद सड़क पर डामरीकरण का कार्य हो जाना चाहिए था।उन्होंने कहा कि यदि पन्द्रह दिन के भीतर सम्बन्धित विभाग द्वारा उक्त सड़क पर डामरीकरण का कार्य नहीं करवाया गया तो वे जनहित में सूबे के मुख्यमंत्री  सहित उच्च अधिकारियों को सम्बन्धित विभाग के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन प्रेषित करेंगें।