पिथौरागढ़-उत्तराखंड पुलिस वाईव्स वेलफेयर एशोसिएशन की अध्यक्षा डा०अलकनन्दा अशोक की प्रेरणा से पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जिलाध्यक्ष उपवा डा०शिखा ठाकुर धर्मपत्नी पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ के पर्यवेक्षण में दिनांक 24.03.2022 से डेली पिरूल प्रोडक्शन संस्था चम्पावत (खेतीखान) के प्रशिक्षक श्रीमती सुनीता मौनी व श्रीमती हेमा भट्ट द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं को पिरूल से विभिन्न प्रकार की सामग्रियां जैसे टोकरी, टी कोस्टर,फूलदान,प्लेट,मंदिर के लिए पूजा की टोकरी,जूड़े के लिए क्लिप आदि अन्य सजावट की सामग्रियां व राखियाँ बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।उपवा की इस पहल से महिलाओं में आत्मविश्वास व आत्मनिर्भरता की भावना जागृत होगी।उक्त प्रशिक्षण में महिलाएं बढ़ चढ़कर प्रतिभाग कर रही हैं।महिलाओं द्वारा स्वरोजगार के लिए पिरुल से बनाई सामग्री का व्यवसाय के रूप मे प्रयोग कर आत्मनिर्भर बनने की उपवा के पहल का धन्यवाद दिया गया।यदि किसी के द्वारा कोई विशेष डिज़ाइन की मांग की जाती है तो उसे उपलब्ध कराया जाएगा।इस अवसर पर उ०नि०ऊषा देव पुलिस लाईन व पुलिस परिवार की महिलाएं उपस्थित रहीं।