विगत 30 वर्षों की भाति इस वर्ष भी रंगमंच को बढ़ाने हेतु विहान सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अल्मोड़ा एवं श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वाधान में 25 जून से 5 जुलाई 2022 तक 11 दिवसीय दिशा रंग कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा कार्यशाला का आयोजन सुबह एवं शाम दो सत्रों में किया जाएगा सुबह के सत्र में 7:00 बजे से 10:00 बजे तक बच्चों को शारीरिक व्यायाम, योगा, मेडिटेशन, माइम एंड मूवमेंट, थेटर एक्सर्साइज़, वाईस एक्सर्साइज़, डायलॉग डिलीवरी आदि सिखाए जाएंगे सायं 4:00 से 7:00 के सत्र में लोक नृत्य, लोक संगीत, क्रिएटिव आर्ट, फिल्म मेकिंग ,स्क्रिप्ट डिजाइनिंग, सिनेमैटोग्राफी परिचय ,फिल्म संगीत ध्वनि प्रभाव ,फिल्म अभिनय तकनीकी विस्तार पूर्वक, कोरस गायन ,गेस्ट टीचर विजिट आदि एक्टिविटी कराई जाएगी
कार्यशाला का आयोजन युवाओं के चौमुखी विकास के लिए किया जा रहा है ताकि बच्चे रंगमंच के साथ-साथ अपने अन्य कार्यों को भी तैयार किया जा सके जिससे वह सभी कार्यों को बखूबी निभा सकें कार्यशाला के लिए युवाओं का पंजीकरण शुरू कर दिया गया है 9458370439 व्हाट्सएप नंबर या 9897164291 (विहान संस्था सचिव देवेंद्र भट्ट ) के नंबर पर किया जा सकता है
कार्यशाला के सभी पदाधिकारियों ने नगर अल्मोड़ा की सम्मानित जनता से अपील की है की आर्थिक एवं शारीरिक सहयोग प्रदान करके कार्यशाला चलाने हेतु अपना सहयोग प्रदान करें जिससे हमारी आने वाली युवा पीढ़ी को रंगमंच के क्षेत्र से जुड़ा जा सके साथ ही उनके चौमुखी विकास के लिए इस प्रकार के कार्य शालाओं का आयोजन किया जा सके