अल्मोड़ा- न्यू कालौनी धारानौला में वार्ड की समस्याओं के निवारण हेतु जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रकाश जोशी एवम् विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक मनोज तिवारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी ने किया।इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने रास्तों,स्ट्रीट लाईट व कूड़ेदानों की दिक्कतों से अवगत कराया जिस पर पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने आश्वासन दिया कि इस दिशा में सकारात्मक पहल की जाएगी।पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि वर्तमान समय में बेतहाशा बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त है।पेट्रोल, डीजल,रसोई गैस की बढ़ती कीमतों से मध्यमवर्गीय व गरीब वर्ग का बजट बिगड़ रहा है।वर्तमान सरकार में युवाओं के लिए रोजगार तक नहीं है।आज देश का युवा शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी घर में बेरोजगार बैठा है।उन्होंने कहा कि मनमाने कानूनों को लाकर भाजपा सरकार जनता को परेशान करने का कार्य कर रही है।उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में जिला विकास प्राधिकरण इसका उदाहरण है।श्री तिवारी ने कहा कि देश का किसान काले कृषि कानूनों के विरोध में विगत तीन माह से अधिक समय से आन्दोलनरत है परन्तु सरकार किसानों की भी कोई सुध नहीं ले रही है।नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने कहा कि आज बेतहाशा बढ़ती महंगाई,बेरोजगारी से त्रस्त जनता आशा भरी निगाहों से कांंग्रेस की ओर देख रही है।और निश्चित रूप से जाम हो चुके विकास के पहिए को पुनः चलाने के लिए जनता आगामी विधानसभा चुनाव में कांंग्रेस को मजबूती प्रदान करेगी।प्रदेश ध्वजप्रभारी संजय दुर्गापाल ने कहा कि कांंग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो सत्ता में आकर गरीबों एवं मध्यमवर्गीय जनता के बारे में सोचती है।श्री दुर्गापाल ने कहा कि कांंग्रेस की पिछली सरकारों में युवाओं के लिए भी भरपूर रोजगार के अवसरों की व्यवस्था की गयी।कार्यक्रम में डा० मनोज जोशी,पूर्व प्रधानाचार्य दिनेश रावत,ध्वज प्रभारी संजय दुर्गापाल,कांंग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला,बी०के० भट्ट, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य मदन साह,बलवन्त सिंह बिष्ट,रणन्जय बोरा,रोहन कुमार,सुरेन्द्र मनराल,आनन्द सिंह कार्की,रमेश कुमार,हरीश सिंह सांगुड़ी,कुन्दन सिंह,नवीन कार्की, दीप कार्की,प्रद्युम्न बोरा,तनुजा बोरा आदि उपस्थित रहे।