सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा के इतिहास,समाजशास्त्र एवं हिंदी विभाग और सेवा इंटरनेशनल-अंतराष्ट्रीय सहयोग परिषद (नेपाल अध्ययन केंद्र), नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में ‘इंडो नेपाल रिलेशन्स एंड उत्तराखंड इंडिया:शेयर्ड हिस्ट्री एंड कल्चर’ विषयक तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय सेमिनार का होगा आयोजन होगा। जिसकी तैयारियों को लेकर आज इतिहास विभाग में आयोजन समिति के सदस्यों की एक बैठक आयोजित हुई।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेंद्र सिंह भंडारी के नेतृत्व एवं संरक्षण में इस अंतराष्ट्रीय सेमिनार की तैयारियां तीव्रता के साथ हो रही हैं।
अंतराष्ट्रीय सेमिनार को लेकर इतिहास एवं पुरातत्त्व विभाग में एक बैठक आयोजित हुई। इस अंतराष्ट्रीय सेमिनार में जर्मनी से 3, फ्रांस से 3, यूएसए से 2, पोलैंड से 1, रसिया से 2 और भारत के 7 विशेषज्ञ/विद्वान सेमिनार में अपना वक्तव्य देंगे। इस सेमिनार में विद्वान भारत एवं नेपाल के सांस्कृतिक, सामाजिक, भाषिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक पहलुओं पर मंथन करेंगे।
बैठक में प्रो. वी.डी. एस. नेगी (इतिहास विभाग), प्रो इला साह (अधिष्ठाता छात्र कल्याण), प्रो के सी जोशी (संकायाध्यक्ष,वाणिज्य, प्रो.निर्मला पंत (विभागाध्यक्ष,अंग्रेजी), प्रो. ज्योति जोशी (विभागाध्यक्ष, भूगोल, प्रो.कौस्तुबानंद पांडे (विभागाध्यक्ष,संस्कृत), डॉ चंद्र प्रकाश फूलोरिया, डॉ गोकुल देवपा, डॉ ललित चंद्र जोशी (प्रभारी, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग) आदि मौजूद रहे।