धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के नेतृत्व में uksssc घोटाले व उत्तराखंड बनने से लेकर आज तक हुए भर्ती घोंटलो की CBI जांच को लेकर विशाल जनाक्रोश रैली निकाली गई,जिसमे बड़ी संख्या में युवाओं,अभिवावकों व अल्मोड़ा की बुद्धिजीवी जनता ने भाग लिया,
मंच के सयोंजक विनय किरौला ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्भाग्य है कि उत्तराखंड जैसे छोटे से राज्य लूटतंत्र का शिकार हो गया है,प्रतियोगी परीक्षाओं में हुए घोंटलो ने युवाओं का व्सवस्था के प्रति विश्वास कम कर दिया है,जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है,हुकुमुरानो का नैतिक दायित्व है कि प्रतियोगी परीक्षाओं को पूर्ण पारदर्शी बना कर युवाओं में आत्मविश्वास जगाया जाए,युवा में विश्वास बना रहे कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने पर पारदर्शिता बनी रहेगी।
विनय किरौला ने आगे कहा कि राज्य की वैकल्पिक नेतृत्व की आवश्कता है।
इसके अतिरिक्त अन्य वक्ता के रूप में अजय जोशी ने कहा कि आज 4 सूत्रीय माँग को लेकर पीर प्रदेश में युवाओं को लामबंद किया जाएगा,वही विनोद चंद्र तिवारी ने कहा युवा के साथ अन्याय किसी हालात में बर्दाश्त नही किया जाएगा,
धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के विनोद जोशी ने कहा कि मंच के नेतत्व में पूरे प्रदेश में uksssc घोटाले के खिलाफ जनांदोलन होगा जिसकी शुरुआत अल्मोड़ा से हो गयी है।
आज युवाओं का जनसैलाब इस बात का संकेत है कि उत्तराखंड का युवा किसी भी प्रकार के शोषण के विरुद्ध खड़ा हो गया है।
Uksssc व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में हुई धांधली को लेकर कुमाऊं से लेकर गढ़वाल के आम जनमानस की पुरजोर माँग है कि उक्त घोटालों की CBI जांच हो,अल्मोड़ा के युवाओं,अभिवावकों,बुद्धिजीवी जनता आप से निम्नलिखित सूत्रीय मांग इस ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया-
1-उपरोक्त घोटालों की CBI जांच हो।
2-प्रीतियोगी परीक्षाओं की तारीख -परिणाम का वर्षवार कैलेंडर जारी न होने के कारण युवा अनिश्चितता में तयारी करता है,जैसा कि विगत वर्षों में देखा गया है कि एक प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम आने में सालों लग जाते है,जिस कारण युवा को आर्थिक-सामजिक-पारिवारिक दबाव का सामना करना पड़ता है,जिससे युवाओं में हताशा का माहौल है,इस अत्यंत गम्भीर समस्या का निराकरण करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं का वर्षवार कैलेंडर जारी किया जाए,ताकि उत्तराखंड का युवा सुनिश्चित होकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सके।
3-भाविष्य में होने वाली परीक्षाओं में uksssc जैसे घोटालों से बचने के लिए एक मजबूत,निष्पक्ष निगरानी तंत्र बने,ताकि युवा सुनिश्चित होकर तयारी कर सकें,और यह महसूस करे कि भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाएं पूर्ण रूप से पारदर्शी है।
4-ukssc व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में अपनी मेहनत के दम पर चयनित हुए युवाओं को तत्काल प्रभाव से नियुक्ति दे कर उनके साथ न्याय किया जाए।
धन्यवाद।
आज के इस जनांदोलन में मंच सयोंजक विनय किरौला,अजय जोशी,पंकज रौतेला,मनोज भट्ट,श्याम कनवाल, गोविंद कनवाल,मयंक पंत,निरंजन पांडे, मनोज लटवाल,राजेन्द्र लटवाल,विनोद चंद्र तिवारी,मोहन सिंह बिष्ट,राहुल कनवाल,जगदीश राम,दिविया जोशी,गंगा नेगी,गौरव पांडेय,मनीष भाकुनी,गजेंद्र कनवाल, राकेश पिलख्वाल, कमलेश भंडारी,ऋतु बोरा,ज्योति चंद,डॉ जी0 सी0 दुर्गापाल,पूर्व प्रधानाचार्य जी0सी0 जोशी,हितेश,अभिषेक भाटिया,हेम पांडेय,दीपक पंत,विनीत बिष्ट,भय्यू बिष्ट आदि अनको युवा थे।