उत्तराखण्ड क्रांति दल द्वारा दूर संचार विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय को अल्मोड़ा से न हटाये जाने तथा अतिथि शिक्षको की शीघ्र नियुक्ति की मांग को लेकर ज्ञापन प्रेषित किये दूर संचार कार्यालय को न हटाये जाने का ज्ञापन केन्द्रीय दूर संचार मंत्री को सम्बोधित करते हुए उक्राद नेताओ ने अल्मोड़ा पिथौरागढ़ बागेश्वर जनपदों की दूर संचार सेवाओ को संचालित करने के लिए खोले गये कार्यालय को हटाकर मैदानी क्षेत्रो मे स्थापित किये जाने से पर्वतीय क्षेत्रो मे दूर संचार की पहले से ही अनियमित व अस्त व्यस्त सेवाये और अधिक प्रभावित हो जाएँगी विभाग एवं जनता को समस्याओ के समाधान मे काफी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा पहले से ही कमजोर दूरसंचार व्यवस्थाओ के चलते इंटरनेट की जो सुविधाये जनता को ठीक ढंग से नही मिल पा रही है इस स्थिति मे सभी ग्रामपंचायतो विद्यालयो को इंटरनेट से जोड़ने का लाभ जनता को कैसे मिल पायेगा समुचित सेवाओ के अभाव मे सरकार का डिजिटल भारत का सपना कैसे साकार हो पायेगा उक्राद ने क्षेत्रीय कार्यालय को अल्मोड़ा मे ही यथावत बनाये रखने की मांग के साथ साथ हरिद्वार मे बैठ रहे क्षेत्रीय प्रबन्धक को अल्मोड़ा मे ही बैठने के निर्देश दिये जाने की मांग केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री से की है जिलाधिकारी अल्मोड़ा को सम्बोधित ज्ञापन मे राजकीय विद्यालयो मे अतिथि शिक्षको की शीघ्र नियुक्ति की मांग करते हुए कहा गया है कि सरकार ने एक नवम्बर से विद्यालयो को खोलने की घोषणा की है शिक्षको के अभाव मे विद्यालयो के खुलने के बाद भी पठन पाठन कार्य नही हो पायेगा 2015-16 मे नियुक्त अतिथि शिक्षको को गत वर्ष हटा दिया था तब से अधिकाश विद्यालयो मे वे पड़ रिक्त है उच्च न्यायालय के 2015-16 मे चयनित अतिथि शिक्षको को ही आगे नियुक्ति दिए जाने के आदेश के बाद अनेक जनपदों मे कॉउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गयी है किन्तु अल्मोड़ा जनपद मे अभी प्रक्रिया शुरू नही की गयी है  उक्राद ने अल्मोड़ा जनपद मे भी शीघ्र अतिथि शिक्षको की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कराये जाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये जाने की मांग जिलाधिकारी महोदय से की है उत्तराखण्ड क्रांति दल् ने उक्त ज्ञापनों पर कार्यवाही न होने की स्थिति मे आंदोलनात्मक कार्यवाही किये जाने की चेतावनी भी ज्ञापनों मे दी गयी है।