अल्मोड़ा, आगामी विधानसभा चुनाव में यूकेडी के घोषित उम्मीदवार भानु प्रकाश जोशी ने एक नई पहल की है। उन्होंने विधायक का चुनाव जीतने पर विधायकी का वेतन , पेंशन और भत्ते नहीं लेने की घोषणा की है। उनका कहना है कि इसके लिए वह जिलाधिकारी के पास 2100 रुपए के स्टांप पेपर पर शपथपत्र दे आए हैं। अल्मोड़ा में प्रेस वार्ता में यूकेडी प्रत्याशी जोशी ने कहा कि वह अगर विधानसभा के प्रत्याशी चुने जाते हैं तो उनके मिलने वाले वेतन , भत्ते और पेंशन में से एक रुपया भी नहीं लेंगे बल्कि यह रुपया सीधे गरीब व जरूरतमंद लोगों के कल्याण में खर्च किया जाएगा।जोशी ने बताया कि अपनी इस घोषणा को उन्होंने बाकायदा 2100 रुपये के स्टाम्प पेपर में लिखकर जिलाधिकारी अल्मोड़ा को सौंपा है। जिसमे उन्होंने लिखा है कि वह अगर वह इस बात से पलटते हैं तो उनके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए।  चुनाव के दौरान इस प्रकार की पहल करने की बात जनता की ओर से उठती रहती है पर अल्मोड़ा में पहली बार ऐसी घोषणा किसी प्रत्याशी ने पहली बार की है। जोशी ने कहा कि 21 साल में राज्य में चुनकर आने वाले विधायकों का ध्यान वेतन भत्ते बढ़ाने में ही रहा है। वह इस परंपरा को तोड़ना चाहते हैं।