विश्व फोटोग्राफी दिवस  अवसर पर स्थानीय संस्था उदय शंकर फोटोग्राफी अकादमी द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । क्योंकि पिछले वर्ष से अभी तक कोरोना की वजह से संस्था द्वारा होने वाले सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए थे इसी लिए बैठक में  आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई जिसमे मुख्य रूप से आगामी माह में 5 सितंबर को अल्मोड़ा शहर में एक फोटो वॉक का आयोजन किया जाएगा जो नंदादेवी मंदिर के प्रांगण से पल्टन बाजार के अलेक्जेंडर गेट  तक होगा । इस वाक में कोई भी व्यक्ति निशुल्क सम्मिलित हो सकता है और अपना अनुभव साझा कर सकता है। इस वॉक में छायाकारों द्वारा खींचे गए चित्रों को अक्टूबर माह के द्वितीय सप्ताह में स्लाइड शो द्वारा प्रदर्शित किया जाएगा । इसके अतिरिक्त संस्था उपाध्यक्ष चेतन कपूर ने संस्था की नई वेबसाइट  के बारे बताया जो जल्द ही लॉन्च की जाएगी । उल्लेखनीय है  की इस वेब साइट में एकेडमी के छायाकारों द्वारा खींचे गए सर्वश्रेष्ठ छाया चित्रों, उनके व्यक्तिगत प्रोफाइल एवम  देश के प्रसिद्ध छायाकारों के आलेखों का संकलन भी वेबसाइट में अपलोड किया जाएगा।  कार्यक्रम में अकादमी के सचिव जयमित्र सिंह बिष्ट ने कहा उत्तराखंड की लोक संस्कृति के  विभिन्न पहलुओं एवम संरक्षण पर एक फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ।  सर्वश्रेष्ठ छाया चित्रों को प्रमाणपत्र और आकर्षक इनाम दिए जायेंगे ।  युवा और उभरते हुए छायाकारों के लिए फोटो कार्यशालाओं एवम गोष्ठियों का भी आयोजन करने के प्रस्ताव पारित किए गए । कार्यक्रम का संचालन अकादमी के अध्यक्ष डा. महेंद्र सिंह मिराल ने किया कार्यक्रम में  मनमोहन चौधरी, कपिल मल्होत्रा ने अपने विचार व्यक्त किए ।  बैठक में शरद मेनन, वैभव जोशी, गोकुल शाही, नंदन रावत, रमीज खान आदि लोग उपस्थित थे।