उदय शंकर फोटोग्राफी अकादमी द्वारा एक सभा अयोजित की गयी जिसमें आने वाले 19 अगस्त विश्व छायांकन दिवस मानने हेतु सभी सदस्यों से विचार विमर्श किया गया और 19 अगस्त को होंने वाले कार्यक्रम एव गतिविधि की रूप रेखा तैयार की गयी
कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये और सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि उदयशंकर फोटोग्राफी अकादमी 19 अगस्त विश्व छायांकन दिवस के उपलक्ष्य मे एक फोटो वाक का कार्यक्रम आयोजन किया जायेगा।
इस बार फोटोवाक कि थीम होगी “विलेज लाइफ ऑफ अल्मोड़ा”.
जो कि 18 अगस्त को अल्मोड़ा के नजदीकी ग्रामीण क्षेत्र मे कि जाएगी । इस आयोजन मे कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है परन्तु उसे आने से पहले अपनी उपस्तिथि सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा ताकि आने जाने मे सदस्यों को परेशानी ना उठानी पड़े, इस के लिए वह क्लब के पदाधिकारियों (नीरज पांगती , रमिज़् खान , और वैभव जोशी , को सूचित कर के अपना स्थान सुनिश्चित कर सकता है। उदय शंकर फोटोग्राफी अकादमी (UDAY SHANKAR PHOTOGRAPHY ACADEMY) के फेसबुक पेज से जानकारी प्राप्त की जा सकती है
संस्था अध्यक्ष डा महेंद्र सिंह मिराल द्वारा शहर के सभी छायाकारों से अपील कि है कि वह जायदा से ज्यादा संख्यां मे आ कर इस कार्यक्रम को सफल बनानें मे अपना पूर्ण योगदान देने की कृपा करेंगे।
संस्था सचिव जयमित्र बिष्ट ने ये भी जानकारी दि कि शहर मे होंने वाले नंदा देवी महोत्सव मे भी संस्था द्वारा कुछ गतिविधयो का आयोजन किया जायेगा जिसकी जानकारी समय आने पर दि जाएगी।
मिटिंग मे संस्था उपाध्य्क्ष चेतन कपूर, उपसचिव नीरज पांगती, वैभव जोशी,मोनू मैंनन, रमीज़ खान, व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।