विश्व फोटोग्राफी दिवस पर उदयशंकर फोटोग्राफी अकादमी अल्मोड़ा द्वारा एक फोटो वॉक का आयोजन किया गया यह फोटो वॉक अल्मोड़ा नगर के पास कर्बला से डोली डाना क्षेत्र तक आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम सर्व प्रथम सभी को सनेटाइज किया गया तत्पश्चात मास्क पहनकर आपस में दूरी बनाकर डोलिडाना के प्राकृतिक सुंदरता को विभिन्न छायाकारों द्वारा बेहतरीन छायाचित्र किया गया । जिसमें मुख्य रूप से भू दृश्य, वनस्पति , पहाड़ियों एवं जंगलों के बीच में कुहरा आदि देखने को मिले । इस फ़ोटो वाक में
छायाकारों को वरिष्ठ फोटोग्राफर थ्रीस कपूर द्वारा सर्वोत्तम तरीके से प्राकृतिक फोटो खीचने के गुर सिखाए ओर साथ ही फ़ोटो कम्पोज़िशन के बारे में भी युवा छायाकारों कोई नई तकनिकीयो के बारे में जानकारी दी गयी । साथ में विशेष आमत्रित्त लेखक एवं ट्रैकर अशोक पाण्डे ने फोटोग्राफी का इतिहास एवं अल्मोड़ा नगर मै फोटोग्राफी से संबंधित विभिन्न विभूतियों के बारे में जानकारी शेयर की । मनमोहन चौधरी,
संस्था के सचिव जयमित्र सिंह बिष्ट, चेतन कपूर ने विश्व फोटोग्राफी दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए । सभी छायाकारों का धन्यवाद एवं समापन संस्था के अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र सिंह मिराल, ने किया । इस फोटो वॉक में विभा बिष्ट, निकिता शर्मा, मोहित बिष्ट, आयुष राणा, यश चौधरी, अविरल बिष्ट आदि प्रतिभाग किया ।