अल्मोड़ा- दो माह पूर्व साई बाबा मन्दिर से नारायण तेवाड़ी देवाल की मुख्य सड़क पानी की लाईन बिछाने के लिए सम्बन्धित विभाग द्वारा खोदी गयी थी। पाईपलाईन बिछ जाने के दो माह बीत जाने के पश्चचात् भी सम्बन्धित विभाग ने इस सड़क को ठीक करने की जहमत नहीं उठाई जिसका खामियाजा लगातार क्षेत्र की जनता भुगत रही हैं। जेल रोड के नाम से विख्यात इस सड़क की हालत आज ऐसी है कि सड़क में गढ्ढे हैं या गढ्ढे में सड़क है इसका अन्दाजा लगाना मुश्किल है।खोदी गयी सड़क से उठते धूल मिट्टी के गुबार जहां मकानों में गन्दगी करने का काम कर रहे हैं वही दूसरी तरफ सड़क की ये धूल कहीं ना कहीं लोगों के स्वास्थय को भी प्रभावित कर रही है।इस सड़क पर चलने वाले दुपहिया वाहन चालक इन गढ्ढों और मिट्टी में फिसलकर चोटिल तक हो चुके हैं पर कोई सुध लेने वाला नहीं है।शहर का मुख्य मार्ग होने के बाद भी सम्बन्धित विभाग और इन विभाग के सम्बन्धित अधिकारी कोई कार्यवाही क्यों नही कर रहे यह समझ से परे है।नगर कांंग्रेस कमेटी के प्रवक्ता  और स्थानीय निवासी पंकज काण्डपाल ने कहा है कि सम्बन्धित विभाग ने पेयजल लाईन बिछाने के लिए पूरी सड़क तो खोद डाली पर अभी तक सड़क सुधारीकरण एवं डामरीकरण के लिए कोई प्रयास नहीं किये।यदि सम्बन्धित विभाग ने जिम्मेदारी के साथ अपना कार्य किया होता तो दो माह से भी अधिक समय से यह सड़क लावारिस अवस्था में नहीं होती।उन्होंने कहा कि इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ो वाहन गुजरते हैं और पोखरखाली, शंकरभवन, नारायण तेवाड़ी देवाल, शैल, घुरसों, बल्टा, कसारदेवी, चितई सहित दर्जनों गांवों के लोग इसी सड़क से आवागमन करते हैं। आज जहां यह सड़क दोपहिया वाहन चालकों के लिए बेहद खतरनाक स्थिति में है वहीं दूसरी ओर पैदल चलने वालों के लिए भी इस सड़क में चलना दुश्वार हो रहा है।श्री काण्डपाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 15 दिन के भीतर इस सड़क के सुधारीकरण के साथ डामरीकरण का कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया तो वे स्थानीय लोगों को साथ लेकर सम्बन्धित विभाग के खिलाफ आन्दोलन को बाध्य होंगें जिसकी समस्त जिम्मेदारी सम्बन्धित विभाग की होगी।